समस्तीपुर
समस्तीपुर शहर में चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ने के बाद कुत्ते से कटवाने और बेल्ट से पिटाई करने का वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो शहर में किस जगह का है और कौन लोग चोरी के आरोप में युवक को बांध कर पीटने के साथ कुत्ते से कटवा रहे हैं।
दिन भर सोशल मीडिया में यह वीडियो तैरता रहा। वीडियो देखने के बाद यही पता लग रहा है कि युवक को चोरी के आरोप में पकड़ कर पूछताछ करने के साथ ही उसके अन्य दोस्तों के बारे में पूछा जा रहा है। इस संबंध में नगर थाना अध्यक्ष अरुण राय ने बताया कि इस मामले में उनके पास कोई पीड़ित नहीं आया है और न ही आवेदन दिया है। आवेदन देने पर मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।