चोटिल मेसी ने अर्जेटीना कोपा कप के फाइनल में पहुंचाया

ब्रासीलिया
 सुपरस्टार स्ट्राइकर और कप्तान लियोन मेसी अर्जेंटीना को अंतरराष्ट्रीय खिताब दिलाने के लिए कितने बेताब हैं, इसका अंदाजा कोलंबिया के खिलाफ सेमीफाइनल से लगाया जा सकता है। वह चोटिल होने के बाद भी खेलते रहे और जीत दिलाने तक मैदान पर डटे रहे। वहीं, उनकी टीम के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज ने शूट आउट में तीन अहम पेनाल्टी बचाकर टीम को फाइनल में तक पहुंचाने में अपनी भी अहम भूमिका निभाई।

इन दोनों के प्रदर्शन से अर्जेंटीना ने सेमीफाइनल में कोलंबिया को पेनाल्टी शूट आउट में 3-2 से हराकर कोपा अमेरिका कप के फाइनल का टिकट कटाया। अब फाइनल में मेसी की भिड़ंत नेमार की टीम मेजबान ब्राजील से होगी। मेसी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें विश्व के सबसे सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकरों में क्यों गिना जाता है। मैच के दौरान उनका टखने में चोट लगी और खून भी बहने लगा लेकिन इस स्ट्राइकर ने अपनी हिम्मत नहीं टूटने दी। उन्होंने बहते खून के साथ ही पेनाल्टी शूट आउट में गोल भी दागा। 55वें मिनट में फ्रैंक ने मेसी को टक्कर मारी और वह गिर पड़े। उनकी एड़ी का जोड़ चोटिल हो गया। वहां से खून निकला। रेफरी ने फ्रैंक को यलो कार्ड भी दिखाया।