छतरपुर
जिले में लगभग 400 चेकडेम स्वीकृत किए गए थे इन चेकडेमों में भारी गड़बड़ी किए जाने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जिला पंचायत के सीईओ अमर बहादुर सिंह ने एक आदेश जारी कर जिले के आठों जनपदों में पदस्थ सहायक यंत्रियों के द्वारा क्रास चेकिंग कराने के आदेश जारी किए थे। 17 जुलाई से 24 जुलाई तक सभी जनपदों में स्वीकृत चेकडेमों की जांच होना थी परंतु इसी बीच में ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री जेपी आर्य को सागर कमिश्रर मुकेश शुक्ला के द्वारा निलंबित कर उनका मुख्यालय दमोह कर दिया गया जिसके कारण जो जांच रिपोर्ट जिलापंचायत सीईओ को 24 जुलाई को सौंपना थी वह अभी तक नहीं सौंपी गई।
वर्तमान कार्यपालन यंत्री बीएस यादव के द्वारा अब सभी सहायक यंत्रियों को बुलाकर क्रास जांच की रिपोर्ट संलग्र की जा रही है और संभवत: एक दो दिन में यह जांच रिपोर्ट जिला पंचायत सीईओ को सौंपी जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में एक दर्जन से ज्यादा चेकडेमों से पानी का रिसाव हो रहा है और भारी रिसाव होने के कारण कई चेकडेम बह सकते हैं। ऐसे चेकडेमों की मूल्याकंन करने वाले उपयंत्री और सहायक यंत्री कभी भी गाज गिर सकती है।














