चेंबर में हुआ महिला चेंबर का गठन, मधु होंगी अध्यक्ष

रायपुर
छत्तीसगढ़ चेम्बर आॅफ कॉमर्स एण्ड़ इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने महिला व्यवसायियों एवं उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण करने के लिये महिला चेम्बर का गठन किया। जिसमें मधु अरोरा को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। इसके अलावा संरक्षक, कार्यकारी अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष पदों का मनोनयन किया गया है।

महिला चेंबर में संरक्षक – श्रीमती मीनाक्षी टूटेजा,  श्रीमती आभा मिश्रा, अध्यक्ष – श्रीमती मधु अरोरा, कार्यकारी अध्यक्ष – श्रीमती गीता वर्मा, महामंत्री    – श्रीमती पिंकी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष – श्रीमती प्रेरणा भट्ट, उपाध्यक्ष – श्रीमती नीलम दिवाकीर्ति, श्रीमती इंदिरा जैन, श्रीमती हेमल शाह, अश्रीमती कोमल गोयल धवन, श्रीमती विनीता शुक्ला, श्रीमती इला गुप्ता।

प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने उपरोक्त मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई  देते हुए यह उम्मीद की है कि सभी पदाधिकारी प्रदेश के व्यापार एवं उद्योग के हित में कार्य करते हुए छत्तीसगढ़ चेम्बर को एक नयी ऊचांईयों पर लेकर जायेगें।