बीजिंग
चीन ने अफगानिस्तान में जारी सुरक्षा संकट के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराते हुए कई सवाल पूछे हैं और एक तरह से अफगानिस्तान की इस स्थिति के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है। चीन ने कहा है कि वाशिंगटन ने अफगानिस्तान को युद्ध में झोंक दिया है और खुद अपने सैनिकों को बुला लिया है। अमेरिका पर बरसा चीन चीन के सरकारी ने अपने आर्टिकिल में अफगानिस्तान की स्थिति के लिए सीधे तौर पर अमेरिका को घेरा है और कहा है कि अफागन के लोगों पर युद्ध थोपकर अमेरिका भाग खड़ा हुआ है।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने शनिवार को आरोप लगाया कि अमेरिका अपनी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों से पीछा छुड़ाते हुए अफनागिस्तान से फरार हो रहा है, और अफगानिस्तान से सैनिकों की जल्दबाजी में वापसी करके अफगान लोगों और देश पर युद्ध थोप रहा है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान की इस स्थिति के लिए अमेरिका पूरी तरह से जिम्मेदार है।
चर्चा करने को तैयार चीन द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक चीनी विदेश मंत्री वांग यी अगले हफ्ते शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में रूस, भारत, पाकिस्तान और कई मध्य एशियाई देशों के विदेश मंत्रियों के साथ अफगानिस्तान की सुरक्षा स्थिति पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं। इससे पहले चीन भी अफगानिस्तान से अपने नागरिकों को निकाल चुका है। इनमें से 22 लोगों में बाद में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
आपको बता दें कि तालिबान तेजी से अफगानिस्तान के नए जिलों और क्षेत्रों पर कब्जा कर रहा है, और अफगान सरकारी बल भी वहां से भाग रहे हैं। इस बीच, अफगान सरकार के अधिकारियों ने तालिबान अधिकारियों के उन दावों को खारिज कर दिया है कि विद्रोही समूह ने अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बीच अफगानिस्तान में 85 प्रतिशत क्षेत्र पर कब्जा कर लिया