नई दिल्ली
कोरोना वायरस की दूसरी लहर पर भारत का साथ देते हुए चीन ने मंगलवार को कहा है कि वह किसी भी तरह की मदद मुहैया करवाएगा। ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों के साथ हुई बातचीत के दौरान चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा, ''महामारी की एक नई लहर के बीच मैं एक बार फिर से भारत के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त करता हूं। इस कठिन समय में, चीन समेत सभी ब्रिक्स देश भारत के साथ खड़े हुए हैं। जब तक भारत को इसकी आवश्यकता होगी, चीन सहित सभी ब्रिक्स भागीदार आगे समर्थन प्रदान करेंगे।''
चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि भारत निश्चित ही इस महामारी से बाहर आएगा। ब्रिक्स दुनिया की अग्रणी उभरती बाजार अर्थव्यवस्थाओं जैसे- ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका का शक्तिशाली समूह है। ब्रिक्स तंत्र का उद्देश्य शांति, सुरक्षा, विकास और सहयोग को बढ़ावा देना है। वर्चुअल तरीके से हुई इस बैठक की अध्यक्षता भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की। वांग यी के अलावा, बैठक में ब्राजील के विदेश मंत्री कार्लोस अल्बर्टो फ्रेंको, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्री ग्रेस नलेदी मैंडिसा पंडोर ने भाग लिया।













