चीनी अरबपति को सोशल मीडिया पर 1,100 साल पुरानी चीनी कविता शेयर करना पड़ा महगा

चीन
चीन के अरबपति वांग जिंग को सोशल मीडिया पर 1,100 साल पुरानी चीनी कविता की चंद पंक्तियां साझा करना बहुत महंगा पड़ गया। कविता चीन के पहले सम्राट द्वारा विरोध को कुचलने के वास्ते किये गए गलत प्रयासों के बारे में है। बीते दो दिनों में वांग की कुल संपत्ति के बाजार मूल्य में 18,365 करोड़ रुपये (2.5 अरब डॉलर) से अधिक की गिरावट आई है। 42 वर्षीय वांग ‘मितुआन’ कंपनी के सीईओे भी हैं, जो ऑनलाइन-टू ऑफलाइन लोकल लाइफ सर्विस प्लेटफॉर्म है। बहुत से लोगों का मानना है कि उद्योगपति ने कविता के जरिये चीनी सरकार की आलोचना की है। हालांकि, उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दी और अपनी सफाई में कहा कि उनका मकसद सरकार की आलोचना नहीं था। वह तो अपने देश की अदूरदर्शिता की ओर ध्यान खींचना चाहते थे।  

हांगकांग में स्थित निजी इक्विटी फर्म काइयुआन कैपिटल के मुख्य निवेश अधिकारी ब्रॉक सिल्वर्स ने इस बारे में कहा कि कविता पोस्ट करने से उन्हें बाजार नियामकों से कुछ हासिल नहीं हुआ बल्कि कारोबारी वातारण के कुछ अहम चेहरे उनके खिलाफ हो गए हैं। यह भुला दी गई कविता का असर हो सकता है। बता दें वांग चुनिंदा सफल उद्योगपतियों में गिने जाते हैं। उनकी अभी भी मितुआन में करीब 11 फीसदी की हिस्सेदारी है, जिसकी कुल कीमत करीब 18.4 अरब डॉलर है।