चहरे की रिलीज़ डेट हुई कन्फर्म

अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan), इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की फिल्‍म 'चेहरे' भी अब थ‍िएटर्स में ही रिलीज (Chehre Release Date) होगी। गुरुवार को रूमी जाफरी के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म के नए रिलीज डेट की घोषणा हो गई है। यह फिल्‍म 27 अगस्‍त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। अमिताभ बच्‍चन ने एक वीडियो शेयर करते हुए नए रिलीज डेट का ऐलान किया है।

'क्‍या आपने भी कोई अपराध किया है?'

अमिताभ बच्‍चन ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक डायलॉग प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, 'सावधान! आपको पहले ही चेतावनी दी गई थी! खेल का सामना करने के लिए तैयार हो जाइए, क्‍योंकि ये इल्‍जाम आप भी लग सकता है। 'चेहरे' आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 27 अगस्‍त को रिलीज हो रही है।'

दो बार पोस्‍टपोन हो चुकी है रिलीज

इमरान हाशमी ने भी इसी अंदाज में डायलॉग प्रोमो ट्वीट किया है। 'चेहरे' पहले बीते साल 2020 में ही रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेकर्स ने इसकी रिलीज टाल दी थी। फिर इसे इस साल अप्रैल में रिलीज किए जाने की घोषणा हुई। लेकिन लॉकडाउन के कारण देशभर के सिनेमाघर बंद हो गए। ऐसे में अब जब दिल्‍ली, मध्‍य प्रदेश समेत देश के कई राज्‍यों में फिर से सिनेमाघरों को 50 फीसदी कैपेसिटी के साथ खोल दिया गया है तो इसे रिलीज करने का फैसला लिया गया। फिल्‍म का रोमांचक ट्रेलर पहले ही सुर्ख‍ियां बटोर चुका है।

मार्च में आया था फिल्‍म का जबरदस्‍त ट्रेलर

अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम' के बाद यह दूसरी बड़ी हिंदी फिल्‍म है, जो अब थ‍िएटर्स में रिलीज हो रही है। इसी साल मार्च महीने में 'चेहरे' का ट्रेलर रिलीज किया गया था। फिल्‍म में रिया चक्रवर्ती भी हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया पहली बार पर्दे पर नजर आएंगी। ट्रेलर में रिया चक्रवर्ती की भी झलक देखने को मिलती है। यह फिल्‍म पहले 9 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी।

सस्‍पेंस थ्र‍िलर फिल्‍म है 'चेहरे'

'चेहरे' के ट्रेलर को खूब पसंद किया गया है। फिल्म की कहानी सस्पेंस थ्र‍िलर है। अमिताभ ट्रेलर में कहते हैं, 'अगर आपमें से किसी ने कोई अपराध या जुर्म किया हो तो बहुत संभल के यहां से गुजरिएगा, क्योंकि ये खेल आपके साथ भी खेला जा सकता है।' अमिताभ के इस डायलॉग में फिल्म की पूरी कहानी नजर आ रही है। अमिताभ ने जो नया प्रोमो वीडियो गुरुवार को जारी किया है, उसमें भी यही डायलॉग है। फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन, इमरान हाशमी, अन्‍नू कपूर और रिया चक्रवर्ती के अलावा क्रिस्‍टल डिसूजा, धृतिमान चक्रवर्ती, रघुवीर यादव और सिद्धांत कपूर भी हैं।