चक्रवात यास के अगले 24 घंटे में चक्रवाती तूफान, राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से हरसंभव मदद करने की अपील

नई दिल्ली
तौकते तूफान के बाद अब चक्रवात यास भारत के तटीय इलाकों में तबाही मचाने को तैयार है। मौसम विभाग ने चक्रवात यास के अगले 24 घंटे में चक्रवाती तूफान बनने की घोषणा कर दी है। यास बुधवार को बंगाल और ओडिशा के तट पर दस्तक देगा। तूफान के खतरे को देखते हुए लोगों ने सुरक्षित स्थानों के लिए पलायन करना शुरू कर दिया है।
 
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से प्रभावित लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'चक्रवात व्यास बंगाल की खाड़ी से बंगाल और ओडिशा की ओर बढ़ रहा है। मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से प्रभावित लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने की अपील करता हूं। कृपया सभी एहतियाती उपायों का पालन करें।' चक्रवात व्यास से बचने के लिए लोगों ने सुरक्षित स्थानों के लिए पलायन शुरू कर दिया है। वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रभावित होने वाले राज्यों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। उन्होंने बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से तूफान से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बैठक के दौरान कहा की तूफान की निगरानी के लि बना कंट्रोल रूप 24 घंटे काम करता रहेगा। लोग कंट्रोल रूम से संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

राहुल गांधी ने कसा तंज-'वैक्सीनेशन से ही काबू में आएगी महामारी, पर मोदी सरकार को इसकी परवाह नहीं'राहुल गांधी ने कसा तंज-'वैक्सीनेशन से ही काबू में आएगी महामारी, पर मोदी सरकार को इसकी परवाह नहीं' चक्रवात व्यास से निपटने के लिए एनडीआरएफ की 149 टीमों को तैयार किया गया है। इनमें से 52 टीमें ओडिशा और 35 टीमें बंगाल में तैनात की गई है। कुल मिलाकर 99 टीमों को तटीय क्षेत्र में तैनात किया गया है और शेष टीमों को देश के अलग-2 हिस्सों में स्टैंडबाय पर रखा गया है।