घरो में ही अदा करेगे रमजान पर नमाज

रायपुर। कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए मुस्लिम समुदाय ने कोविड दिशा निदेर्शो के तहत ही घर मे नमाज पढने और ईद मनाने का निर्णय लिया है। कलेक्टर परिसर मे कलेक्टर डा. एस भारतीदासन वरिष्ठ पुलिस कप्तान व अधिकारियो के साथ मुस्लिम समाज के वरिष्ठजन शान्ती समिति के शहर मुतल्लवी के साथ हुई बैठक मे यह निर्णय लिया गया। सभी मुस्लिम भाईयो से मस्जिद मे न आकर घरो मे ही नमाज अदा करने और ईद मनाने की अपील की है।