ग्रामीणों की समझदारी के कारण ग्राम नंदपुरा में गत वर्ष और इस वर्ष अभी तक कोई भी कोरोना वायरस व्यक्ति नहीं निकला

मुरैना
पोरसा ग्राम नंदपुरा जो पोरसा से 4 किलोमीटर दूरी पर बसा हुआ है, जो ग्राम पंचायत भी है, यहां के लोग पूरी तरह समझदारी का कार्य कर रहे हैं। इस गांव में गत वर्ष कोई भी कोरोना पेशेंट नहीं निकला था और इस बरस भी आज तक एक भी पेशेंट इस गांव में नहीं निकला। इस गांव की आबादी लगभग 2200 से ऊपर है।

गांव के निवासी आशीष सिंह तोमर एवं विजय पाल सिंह तोमर ने संयुक्त रूप से हमारे प्रतिनिधि को बताया कि हम लोग गांव के अंदर कोई भी मेहमान आता है तो उसे सैनिटाइजर करते हैं। उसे गांव से घर से अलग रखते हैं । उसकी सारी व्यवस्थाएं की जाती है । इसके उपरांत जब वह विदा हो जाता है, तब उसके उपयोग वाली सभी चीजों को सेनेटाइजर करने के बाद साबुन से धोते हैं। जिससे हमारे गांव में अभी तक कोई भी कोरोना पेशेंट नहीं निकला है और हम उम्मीद करते हैं कोई भी रोगी भविष्य में नहीं निकलेगा । पूरी सावधानी बरती जाती है, प्रत्येक व्यक्ति मास्क का  उपयोग करता है तथा समय-समय पर साबुन से हाथ धोता रहता है ।