गोवा में बड़ा हादसा, अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक

पणजी
देश इस वक्त कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है। रोजाना रिकॉर्ड तोड़ बढ़ते नए मरीज सरकारों की चिंता बढ़ा रहे हैं। इस स्थिति में एक तरफ जहां अस्पतालों में मरीजों के लिए ऑक्सीजन की किल्लत मची हुई है। वहीं दूसरी तरफ अस्पताल प्रशासन की लापरवाही खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में महाराष्ट्र के नासिक अस्पताल में ऑक्सीजन लीक होने का मामला सामने आया था, जहां ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से 24 मरीजों ने दम तोड़ दिया था। अब साउथ गोवा के जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है।
 
कोरोना संक्रमण के बीच साउथ गोवा के जिला अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक से गैस लीक होने की घटना सामने आई है। इस हादसे की सूचना के बाद तुंरत दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं है रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
ऑक्सीजन टैंक लीक होने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। पूरे अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन गैस के फैलने से धुआं-धुआं हो गया है। हालांकि अभी वहां कि स्थिति कैसी है इसकी फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।