भोपाल
गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि-विधायी और इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा 7 एवं 8 जुलाई, 2021 को इंदौर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। डॉ. मिश्रा प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार इंदौर के दौरे पर रहेंगे।
मंत्री डॉ. मिश्रा बुधवार 7 जुलाई को अपरान्ह 3 बजे कार से भोपाल से इंदौर के लिये प्रस्थान करेंगे। सायंकाल 6.30 बजे गणेश मंदिर, खजराना में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके पश्चात वरिष्ठ राजनीतिज्ञों से उनके निवास पर जाकर भेंट करेंगे। डॉ. मिश्रा रेसीडेंस कोठी में रात्रि विश्राम करेंगे।
डॉ. मिश्रा गुरुवार 8 जुलाई को रेसीडेंस कोठी में प्रात: 9 बजे आमजन से भेंट करेंगे। प्रात: 10.30 बजे कलेक्टर कार्यालय में समीक्षा बैठक लेंगे। डॉ. मिश्रा अपरान्ह 3 बजे कलेक्टर कार्यालय के सामने नवीन निर्वाचन कार्यालय का लोकार्पण करेंगे। डॉ. मिश्रा सायंकाल 4.30 बजे इंदौर से प्रस्थान कर सायंकाल 7.30 भोपाल पहुँचेंगे।