गुड फ्राइडे आज, आनलाइन दिया जाएगा प्रभु के सात वचनों का संदेश

पिछले साल की तरह इस बार भी कोरोना महामारी के चलते प्रभु यीशु के बलिदान दिवस गुड फ्राइडे की आराधना चर्चो में आनलाइन की जाएगी। दो अप्रैल को चर्च में बिशप एवं पादरी द्वारा प्रभु यीशु के कहे अंतिम सात वचनों की व्याख्या की जाएगी। इसमें शांति, परोपकार, सेवा, सहयोग का संदेश दिया जाएगा।
इन दिनों मसीही समाज के लोग दुख भोग सप्ताह में घर पर ही आराधना कर रहे हैं। प्रतिदिन शाम साढ़े छह बजे से दुख भोग सप्ताह की आॅनलाइन आराधना की जा रही है। सभी चर्चों में पुण्य गुरुवार को अंतिम ब्यारी की आराधना की गई। शुक्रवार को गुड फ्राइडे पर प्रभु यीशु के क्रूस पर कहे सात वचनों पर मनन होगा और मसीही समाज के लोग पूरे दिन उपवास करेंगे।

रविवार को पुनरूत्थान पर्व यानी ईस्टर मनाया जाएगा। इस दिन प्रभु यीशु के पुनर्जीवित होने की खुशी में कब्रिस्तान में मोमबत्ती प्रज्ज्वलित कर रोशनी की जाएगी। इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए कब्रिस्तान में ज्यादा लोग नहीं पहुंचेंगे और कुछ लोगों की मौजूदगी में ही आराधना संपन्न की जाएगी।