नई दिल्ली
कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए हरियाणा, ओडिसा और गुजरात की सरकारों ने दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं को ना कराने का फैसला लिया है। 12वीं की परीक्षाओं को भी टाल दिया गया है। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बुधवार को सीबीएसई के फैसले के एक दिन बाद तीनों राज्यों की ओर से ये ऐलान किया गया है। गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई है कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया है। 10 से 25 मई के बीच ये परीक्षाएं होनी थीं। अब परीक्षाओं को टाल दिया गया है। 15 मई को करोना की स्थिति की समीक्षा के बाद परीक्षा की तारीखों पर फैसला लिया जाएगा।
ओडिशा के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया है कि सीएम नवीन पटनायक ने 10वीं और 12वीं के पेपर टालने का आदेश दिया है। वहीं नवीं और 11वीं के बच्चों को बिना किसी टेस्ट के 10वीं और 12वीं में प्रमोट किया जाएगा। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा है कि सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर हमने भी कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया है।
10 वीं के छात्रों का मूल्यांकन आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा, वहीं 12वीं की परीक्षा पर फैसला बाद में किया जाएगा। CBSE ने टाल दी हैं परीक्षाएं इससे पहले बुधवार को शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि सीबीएसई 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई हैं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं फिलहाल के लिए टाल दी गई हैं। 10वीं के नतीजे बोर्ड द्वारा तैयार किए गए मापदंड के आधार पर तैयार किए जाएंगे। 12वीं कक्षा की परीक्षाएं बाद में होंगी, बोर्ड 1 जून को स्थिति की समीक्षा करेगा और नई तारीखों की जानकारी देगा।