गाजियाबाद
गाजियाबाद जिले में सोमवार को एक दिन में 27,078 लोगों को वैक्सीन लगाकर नया रिकार्ड बनाया है। अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने एक दिन में 16 हजार वैक्सीन ही लगाई थी। यह रिकार्ड पायलट प्रोजेक्ट के तहत छह क्लस्टर बनाकर 18 साल से ऊपर वाले सभी को ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन करके टीका लगाने की नई व्यवस्था से बना है। पायलट प्रोजेक्ट के पहले ही दिन 10,053 लोगों को ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन कर टीका लगा। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि वैक्सीन की उपलब्धता रही तो वह सितंबर तक जिले की पूरी आबादी को वैक्सीन लगा देगा। जिले में सोमवार से ट्रायल के रुप में वैक्सीनेशन का पायलट प्रोजेक्ट शुरू कर रहा है। इसके लिए छह क्लस्टर में 56 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए। जिनमें 153 टीमों ने 18 साल से ऊपर वाले 10,053 लोगों को आनस्पाट रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन लगाई। इसमें बांटे गए छह क्लस्टर के भोजपुर पीएचसी में 1,930 यूपीएचसी महाराजपुर में 748, सादिक नगर में 1,676, वसुंधरा में 909, खोड़ा में 818, कैलाश मानसरोवर में 4,272 लोगों को टीका लगाया गया।
इसके साथ ही 18 से 44 साल वालों को अभी तक का सबसे ज्यादा 21,953 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इसके बाद 45 साल से अधिक उम्र वाले 3,857 लोगों को वैक्सीन लगी। 60 साल से ज्यादा आयु के 910 लोगों ने टीका लगवाया। जबकि नौ हेल्थ वर्कर और 21 फ्रंट लाइन वर्कर ने भी वैक्सीन लगवाई। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि मंगलवार को वैक्सीन लगाने वालों की संख्या में और इजाफा होगा।