मेरठ
मेरठ के गांव जलालपुर में तमंचे से बर्थडे केक काटने की फोटो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि इन युवकों ने पहले गांव में हथियार लेकर बाइक और कारों में जुलूस निकाला और इसके बाद गांव के बाहर पार्टी की। कुछ युवकों के चेहरे साफ दिख रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दो तमंचे और कारतूस बरामद किए। पूरे मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
इंचौली पुलिस को सोशल मीडिया पर गुरुवार को एक फोटो मिला। यह फोटो इंचौली के जलालपुर गांव का बताया गया, जिसमें कुछ युवक तमंचे से केक काट रहे थे। फोटो आला पुलिस अधिकारियों तक पहुंच गया। इसके बाद छानबीन और कार्रवाई का निर्देश दिया गया। छानबीन में खुलासा हुआ कि गांव के ही अबरार नामक युवक ने 29 मई को जन्मदिन की पार्टी की थी। पहले गांव में गाड़ियों और बाइक लेकर हथियारों के साथ जुलूस निकाला गया। इस दौरान काफी युवक साथ थे। बाद में गांव के बाहर पार्टी की गई। वीडियो और फोटो लिए गए। इसी फोटो के आधार पर पुलिस ने अबरार और उसके दोस्त महबूब को जलालपुर से उठा लिया। दोनों के पास से दो तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और दोनों को चेकिंग में गिरफ्तार दिखाया है। फोटो में दिखाई देने वाले अन्य आरोपियों को अज्ञात में दिखाया है और गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।