मऊ
यहां शनिवार देर रात एक कार अनियंत्रित हो कर गड्ढे में गिर गई। इस हादसे में चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
ये हादसा दोहरीघाट थाना क्षेत्र से सात किमी दूर सोनबरसा के पास हुआ है। प्राप्त समाचार के मुताबिक, कार चालक महेश को झपकी आ गई। इस दौरान कार सड़क किनारे बने गड्ढे में फंसकर पलट गई। कार सवारों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एसपी सुशील कुमार घुले भी मौके पर पहुंचे। खाई के पानी में पलटी कार से लोगों को बाहर निकाला गया।
सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने ममता, तानिया, दिव्यांश और मयंक तथा माही को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल महेश तथा उसकी बहु दीपिका को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इधर, पुलिस ने पांचों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर एडीएम के हरि सिंह रविवार सुबह जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों के बारे में जानकारी ली। मृतक घटना के समय मधुबन स्थित अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है और घायलों का इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।
ईस्टर्न पेरिफेरल पर खड़े ट्रक से टकराई बस, एक महिला की मौत
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह एक बस सड़क किनारे खड़े खराब ट्रेक से टकरा गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 19 से अधिक यात्री घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह बस पंजाब से यात्रियों को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर जा रही थी। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर दादरी कोतवाली एरिया के नई बस्ती और बील अकबरपुर गांव के बीच एक ट्रक खराब खड़ा हुआ था। उसी दौरान बस ट्रक में जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस और ट्रक के परखच्चे उड़ गए।













