गंजबासौदा में राहत और बचाव कार्य जारी

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा जिले के गंजबासौदा में कुछ लोगों के कुए में गिर जाने की घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल राहत एवं बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने घटना स्थल पर मौजूद कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर घटना के संबंध में जानकारी ली और रेस्क्यू ऑपरेशन को तीव्र गति से चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य के लिये भोपाल से एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम एवं आवश्यक उपकरण पहुँचाए जा रहे हैं। जिले के प्रभारी मंत्री, संभागायुक्त और आईजी घटना स्थल के लिये रवाना हो गये हैं। मुख्यमंत्री चौहान घटना स्थल पर चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

उच्च स्तरीय जाँच के निर्देश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गंजबासौदा घटना की उच्च स्तरीय जाँच और प्रभावितों को हर संभव चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।