नई दिल्ली
सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद को मणिपुर के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। राष्ट्रपति भवन की ओर से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मणिपुर की राज्यपाल डॉ. नजमा हेपतुल्ला की अनुपस्थिति में श्री प्रसाद को वहां का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। राष्ट्रपति भवन की तरफ से कहा गया है कि मिजोरम के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कम्भमपटी की अनुपस्थिति में अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर बी डी मिश्रा वहां का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। दोनों की नियुक्तियां कार्यभार संभालने के दिन से प्रभावी होंगी। आपको बता दें कि मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला को सर्वसम्मति से जामिया मिलिया इस्लामिया का कुलाधिपति (अमीर-ए-जामिया) नियुक्त किया गया है। पांच वर्षों के लिए यह नियुक्ति 25 मई को एक विशेष बैठक के दौरान यूनिवर्सिटी कोर्ट ने की है। यूनिवर्सिटी ने एक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी थी जामिया मिलिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा था कि हेपतुल्ला ने लेफ्टिनेंट जनरल एम.ए.जकी (सेवानिवृत्त) की जगह ली है, जिनका पांच वर्षों का कार्यकाल पूरा हो चुका है। हेपतुल्ला का कार्यकाल 26 मई से प्रभाव में आया। जाहिर है अब नई नियुक्ति के बाद अब हेपतुल्ला को राज्यपाल पद से इस्तीफा देना होगा। हाल ही में सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद ने हरियाणा राजभवन में माननीय राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से भी मुलाकात की थी। सिक्किम के राज्यपाल ने 22वें कारगिल दिवस के अवसर पर शहीद वीरजवानों को श्रद्धांजलि दी थी उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वीरगति को प्राप्त सैनिकों के अदम्य शौर्य, पराक्रम की सराहना करते हुए कहा था कि भारत के सच्चे सपूतों को जन्म देने वाली वीरागना मां को भी मैं नमन करता हूं।