भोपाल
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि खनिज विभाग के सुदृढ़ीकरण के लिये अधिकारियों-कर्मचारियों की भर्ती के लिये मंत्रि-मण्डल समिति अपनी अनुशंसाएँ शासन को भेजेगी। डॉ. मिश्रा प्रदेश में गौण खनिज (रेत) के उत्खनन से जुड़े मामलों की मंत्रि-मण्डल समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा मौजूद थे। लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव और खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह वर्चुअली शामिल हुए।
डॉ. मिश्रा ने बताया कि खनिज विभाग के सुदृढ़ीकरण के लिये विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों की भर्ती किये जाने की अनुशंसा करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि मंत्रि-मण्डल समिति में सर्व-सम्मति से निर्णय लेते हुए बेहतर कार्य व्यवस्था के साथ ही सकारात्मक परिणामों के लिये खनिज विभाग के बड़े समूहों को छोटे समूहों में बाँटने के लिये प्रमुख सचिव खनिज को अधिकृत किया गया है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि अवैध उत्खनन एवं परिवहन को रोकने के लिये भू-राजस्व संहिता, खनिज, परिवहन इत्यादि विभागों में विहित पृथक-पृथक नियमों में एकरूपता लाने के लिये अनुशंसा करने का भी निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश के औसत अनुसार 125 प्रति घन मीटर की दर को बढ़ाया जाने की अनुशंसा संबंधी सहमति भी बैठक में व्यक्त की गई। बैठक में प्रमुख सचिव खनिज सुखवीर सिंह एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।















