ग्वालियर। शहर के अधिकांश वार्डों में बुनियादी सुविधाओं की बदहाली से परेशान हो रही जनता की समस्याओं के समाधान की दिशा में अब नगर सरकार नई शुरुआत करने जा रही है। निगम प्रशासन ने आज से ही सभी क्षेत्रीय कार्यालयों पर जनसमस्याओं के समाधान के लिए शिविर लगाकर शिकायतों की सुनवाई शुरू कर दी है। हालांकि इस कवायद को लोगों कितना भरोसेमंद मानते हैं और निगम अमला इस कसौटी पर कितना खरा उतरता है, यह तो आगे ही पता चलेगा।
जानकारी के मुताबिक आमजनों की सुविधा के लिए नगर निगम द्वारा निगम के कामकाज से संबंधित विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए 2 जुलाई से क्षेत्रीय कार्यालय वार शिविरों का आयोजन कर आमजनों की पानी, सीवर, बिजली, सड़क मरम्मत, नाला सफाई एवं साफ सफाई से संबंधित शिकायतों के आवेदन प्राप्त कर उनका निराकरण कराया जाएगा। नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा के आदेश पर शुरु की जा रही इस पहल के तहत आज क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 1, 8,15 एवं 22 पर शिविर लगाए जा रहे हैं।
इसी क्रम में 3 जुलाई को क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 2, 9,16 एवं 23 पर शिविर लगेंगे। 6 जुलाई को क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 3,10, 17 एवं 24 पर एवं 7 जुलाई को क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 4,11, 18 एवं 25 पर शिविर लगाए जाएंगे। वहीं 8 जुलाई को क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 5,12 एवं 19 पर तथा 9 जुलाई को क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 6,13 एवं 20 और 10 जुलाई को क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 7,14 एवं 21 में शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जनससमया निवारण शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित किए जाकर आम जनों की समस्याएं सुनी जाएंगी। निगम प्रशासन का दावा है कि संबंधित विभाग द्वारा तत्काल उनका निराकरण भी कराया जाएगा।
नालों में गंदगी को लेकर मैदानी अमले को चेताया
उधर नाला बरसात से पहले नालों की सफाई ना होने को लेकर निगम अधिकारियों ने जमीनी हकीकत देख मैदानी अमले को काम में तेजी लाने के लिए चेतावनी दी है। इस सिलसिले में अपर आयुक्त आर के श्रीवास्तव एवं सीसीओ सतेन्द्र सिंह यादव ने पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में नाला सफाई के कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान कई जगह नालों में गंदगी पाए जाने पर अमले को फटकार लगाते हुए अपने सामने भी कार्य कराया गया। मौके पर मिले हालातों को देखते हुए सहायक स्वास्थ्य अधिकारी एवं संबंधित क्षेत्र के डब्ल्यूएचओ को निर्देश दिए कि नालों की सफाई के दौरान उनके मुहाने अच्छी तरह से साफ हों, इसका विशेष ध्यान रखें तथा डब्ल्यूएचओ स्वयं खड़े होकर अपने सामने ही नालों के मुहानों की सफाई कराएं।