Tuesday, March 11, 2025
Home राजनीतिक क्या कांग्रेस भी छोड़ेंगे कैप्टन अमरिंदर??? कहा- भविष्य की राजनीति के विकल्प...

क्या कांग्रेस भी छोड़ेंगे कैप्टन अमरिंदर??? कहा- भविष्य की राजनीति के विकल्प खुले हैं…

png;base64,iVBORw0KGgoAAAANSUhEUgAAAAEAAAABCAQAAAC1HAwCAAAAC0lEQVR42mNkYAAAAAYAAjCB0C8AAAAASUVORK5CYII=कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। अपना इस्तीफा गवर्नर को सौंपने के बाद उन्होंने राजभवन के बाद मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि‘यह फैसला आज ही हो गया था। एक महीने में यह तीसरी बार है, जब विधायकों की मीटिंग मुझे बिना बताए हो रही है। ऐसे घटनाक्रम से मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं।’

लगता है पार्टी को मुझपर संदेह है

अमरिंदर ने कहा कि लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं। इन घटनाओं से ऐसा लग रहा था कि पार्टी को मुझ पर संदेह है कि मैं सरकार नहीं चला पा रहा हूं। इसलिए मैंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि अब पार्टी अपने लिए जिसे भी भरोसेमंद मानती है, उसे चुन सकती है। उन्होंने कहा कि पार्टी जिसे सीएम बनाना चाहती है, उसे बना सकती है।

भविष्य की राजनीति के विकल्प खुले हैं:अमरिंदर सिंह 

भविष्य की राजनीति को लेकर कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि इस पर विकल्प खुला है और मैं जल्दी ही इस पर फैसला लूंगा। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं अपने लोगों से बात करने के बाद अपने भविष्य को लेकर फैसला लूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here