नई दिल्ली
न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब हारने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की खूब आलोचना हुई थी. आईसीसी टूर्नामेंट में विराट की कप्तानी में टीम इंडिया को हमेशा हार का सामना करना पड़ा है, ऐसे में इस बार फैंस का गुस्सा जमकर फूटा और उनको कप्तानी से हटाने की मांग करने लगे.
इन सब आलोचनाओं के बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों ने उनका समर्थन किया था, अब कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी को लेकर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी अपना बयान दिया है.
कोहली की कप्तानी पर बोले रैना
सुरेश रैना ने बातचीत करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि वह नंबर वन कप्तान हैं. उनके रिकॉर्ड यह बताते हैं कि उन्होंने काफी कुछ हासिल किया है. मुझे लगता है कि वह दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं. आप आईसीसी ट्रॉफी की बात कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक आईपीएल नहीं जीता है. मेरे हिसाब से उनको थोड़ा टाइम देना चाहिए. एक के बाद एक लगातार दो से तीन वर्ल्ड कप होने हैं, 2 टी-20 वर्ल्ड कप और एक 50 ओवर विश्व कप. फाइनल तक पहुंचना आसान नहीं होता है, कभी-कभी आप कुछ चीजें मिस कर जाते हैं'
सुरेश रैना (Suresh Raina) ने कहा, 'डब्ल्यूटीसी का फाइनल इसका एक उदाहरण है. लोगों ने कहा कि यह कंडिशंस की वजह से हुआ, लेकिन मुझे लगता है कि हमारी बैटिंग में कुछ कमी रही. बड़े बल्लेबाजों को पार्टनरशिप करनी चाहिए और जिम्मेदारी लेनी चाहिए'.
















