नई दिल्ली,
IND vs PAK, T20 World Cup 2021: सुपर संडे को भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का 16वां मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता और India को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. 2 साल, 4 महीने और 8 दिन बाद भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) एक बार फिर से भिड़ने रहे हैं. टी20 विश्व कप 2021 के सुपर-12 स्टेज के अपने पहले ही मैच में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. शाहीन शाह अफरीदी के सामने भारत का टॉप ऑर्डर बिखर गया. रोहित शर्मा (0) पारी के पहले ओवर में ही आउट हो गए, जबकि केएल राहुल (3) तीसरे ओवर में. दोनों अफरीदी का शिकार बने. वहीं छठें ओवर में हसन अली ने सूर्यकुमार यादव (11) को भी चलता किया. वहीं एक तेज और अच्छी पारी खेलने के बाद ऋषभ पंत (39) भी आउट हो गए. भारत ने पाकिस्तान को दिया 152 रनों का लक्ष्य दिया.
India have set Pakistan a target of 152 to chase 🏏
Will their bowlers deliver the goods? #T20WorldCup | #INDvPAK | https://t.co/kG0q2XECYW pic.twitter.com/ntlonm4k6b
— ICC (@ICC) October 24, 2021
पाकिस्तान के खिलाफ जहां केएल राहुल, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज फ्लॉप हो गए थे, उसी 22 गज की पट्टी पर ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया. ऋषभ पंत ने दबाव भरे लम्हों में महज 30 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने दो लंबे छक्के भी जड़े. ऋषभ पंत के यही दो छक्के सुर्खियां बन गए और ये इतने कमाल के थे कि बाबर आजम भी अपने गेंदबाज की पिटाई देख हंसने लगे. ऋषभ पंत ने भारतीय पारी के 12वें ओवर में हसन अली की दो गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाए. एक छक्का स्क्वायर लेग की ओर लगाया गया वहीं दूसरा छक्का लॉन्ग ऑफ के ऊपर से जड़ा. पंत के ये दोनों छक्के इसलिए खास थे क्योंकि उन्होंने ये सिक्स महज एक हाथ से लगाए थे. पंत ने दोनों ही छक्के लगाते हुए अपना एक हाथ छोड़ दिया और इसके बावजूद गेंद 80 मीटर दूर गई. पंत ने जब पहला छक्का लगाया तो बाबर आजम भी मुस्कुराते नजर आए.
कोहली का बेहतरीन अर्धशतक
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक जुझारू पारी खेलते हुए बेहद अहम अर्धशतक जमाया है. कोहली ने 18वें ओवर में हसन अली की गेंद पर 2 रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. कोहली 45 गेंदों में इस फिफ्टी तक पहुंचे. इसके बाद अगली ही गेंद को कोहली ने बेहतरीन इनसाइड आउट शॉट खेलते हुए कवर्स के ऊपर से 4 रनों के लिए भेज दिया.