नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार ने वर्चुअल माध्यम से किसान मोर्चा के कार्यक्रम का उद्घाटन किया। 'सेवा ही संगठन' अभियान के तहत देश भर के 824 सामुदायिक केंद्रों पर कोविड-19 हेल्प डेस्क की आज से शुरुआत हो जाएगी। इस मौके पर पार्टी के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चहर, पार्टी के महामंत्री भूपेंद्र यादव सहित कई राष्ट्रीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
उद्घाटन के बाद जेपी नड्डा ने कहा कि, आज मुझे इस बात की खुशी है कि सेवा ही संगठन और मेरा बूथ-कोरोना मुक्त अभियान के तहत भाजपा किसान मोर्चा देश के सभी जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड हेल्प डेस्क लगाने की जिम्मेदारी ले रहा है। उन्होंने कहा कि, कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत में ही हमने सेवा ही संगठन-2 अभियान शुरु किया। आज पार्टी के लाखों कार्यकर्ता अपनी फिक्र न करते हुए, दिन-रात अस्पतालों, स्वास्थ्य संस्थानों में, प्रशासन के साथ मिलकर दवाइयां, बैड, ऑक्सीजन और भोजन की व्यवस्था में लगे।
नड्डा ने कहा कि, कोविड के संक्रमण काल में पीएम केयर्स फंड जीवनदायिनी सिद्ध हो रहा है। देश भर में टीकाकरण अभियान, ऑक्सीजन प्लांट्स की स्थापना, अस्थायी अस्पताल और RT-PCR परीक्षण प्रयोगशालाओं की स्थापना के लिए इस फंड से सहायता प्रदान की जा रही है। भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 14 मई को 9.5 करोड़ किसानों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से इस योजना की 8वीं किस्त जारी करने के लिए उनका धन्यवाद करते हैं।
इस अभियान को और मजबूत करने के लिए किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा देश के प्रत्येक जनपद के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 हेल्प डेस्क लगाकर जरूरतमंद लोगों की सेवा एवं जन जागृति करने का काम करेंगे। हेल्प डेस्क पर किसान मोर्चा के कार्यकर्ता लोगों की सभी प्रकार की आवश्यक मदद करेंगे तथा टीकाकरण अभियान के प्रति ग्रामीण अंचल में जनजागृति के साथ-साथ आरोग्य सेतु एप पर उनका पंजीकरण कराएंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों का सफलतापूर्वक टीकाकरण हो सके।













