कोल्ड चैन हेंडलर्स स्‍मार्ट फोन से करेंगे 24 घंटे वैक्‍सीन की मॉनिटरिंग

दुर्ग,

राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत आज जिले के समस्त कोल्ड चैन हेंडलर्स के लिए ईविन (इलेक्ट्रानिक्स वैक्सीन इंटेलीजेंस नेटवर्क) के एडवांस वर्जन के सम्बन्ध में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस मौके पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सी.बी.एस बंजारे ने बताया, ईविन तकनीक को अमल में लाने का मुख्य उद्देश्य टीकाकरण सप्लाई चेन प्रणाली को मजबूत करना है। इसके जरिए जिले में वैक्सीन सप्लाई, उपलब्धता, वितरण और उपभोग की आनलाइन जानकारी रखी जा सकती है और इसको किसी भी समय आनलाइन देखा जा सकता है। इसके माध्यम से विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी को वैक्सीन से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी बड़ी ही आसानी से हासिल कर पायेंगे, इसलिए इसका प्रशिक्षण सभी को दिया जा रहा है।“

2016 से हो रहा ईविन का प्रयोग

वर्ष 2016 से ईविन स्टोर एप्लीकेशन के माध्यम से ही मॉनिटरिंग का कार्य किया जा रहा है। इस नये एडवांस एडिशन में ऐप में पूर्व से चले रहे नियमित टीकाकरण, मिजल्स रूबेला, पी.सी.वी., पोलियो अभियान के साथ ही कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम को भी जोड़ा गया है। नए वर्जन के बारे में जिले के 38 कोल्‍ड चैन हेंडलर्स और 30 लिंक वर्करों को प्रशिक्षण दिया गया है।

प्रशिक्षण में यूनाईटेड नेशन डेवलपमेंट कार्यक्रम से प्रोजेक्ट आफिसर डॉ. तनुप्रिया ने बताया, ‘ईविन मोबाइल एप्लिकेशन से सभी कोल्ड चेन में उपलब्ध वैक्सीन की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा रही है। साथ ही इसके माध्यम से गुणवत्ता पर भी नजर रखी जा रही है। जिले में सभी सीएचसी, पीएचसी एवं जिला मुख्यालय पर सहित कुल 38 कोल्ड चैन पॉइंट हैं। वैक्सीन के रखरखाव और सही तापमान की निगरानी के लिए आईएलआर में टेंपरेचर लॉगर लगा है। जिसके माध्यम से ऑनलाइन तापमान की निगरानी की जाती है।वैक्सीन के सुरक्षित भंडारण के लिए नियत तापमान की जरूरत होती है जिसमें कमी या वृद्धि के कारण टीके के खराब होने की आशंका रहती है, लेकिन टेंपरेचर लॉगर की मदद से कोल्ड चेन में नियत तापमान में कमी या वृद्धि होने पर अलार्म बजने लगता है साथ ही इसकी सूचना एप के जरिये कोल्ड चेन प्रबंधक से लेकर जिला टीकाकरण अधिकारी एवं यूएनडीपी के राज्य एवं जिला अधिकारी को भी प्राप्त हो जाती है। इसलिए तुरंत ही इस पर कार्यवाही की जा सकती है।“

वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर कांतमणी साहू के द्वारा प्रतिभागियों को कोल्ड चैन हेंडलर्स को मोबाइल में डाटा एंट्री करने के बारे में जानकारी दी गयी। इस एप्लीकेशन के माध्यम से जिले भर में टीकों का रियल टाईम स्टाक, वैक्सीन वितरण व वैक्सीनेशन की पूरी जानकारी अब आनलाईन सिस्‍टम से प्राप्त की जा सकती है। इसके माध्यम से एक क्लिक में सारी जानकारी प्राप्त हो जायेगी। प्रशिक्षण में उपस्थित कोल्ड चैन हेंडलर्स को इस नये वर्जन के एप्लीकेशन को चलाने के तरीके के साथ ही उसमें मौजुद खूबियों की भी जानकारी दी गई।

इस मौके पर जिला मुख्यालय से जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस के मेश्राम, जिला कार्यक्रम अधिकारी पदमाकर सिंदे, लक्ष्मी साहू, खिलेन्द्र देवांगन, चंद्रहास धनकर, ताराचंद साहू, रवि यदु, तोरण देशमुख व निशा सोनी सहित अन्‍य कोल्ड चैन हेंडलर्स भी उपस्थित थे।