नई दिल्ली
भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार मंगलवार (03 अगस्त) को थोड़ी कम हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 03 अगस्त को भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30,549 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 38,887 लोग कोविड-19 से ठीक हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 422 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 4,04,958 है। वहीं देश में महामारी से अब तक 4,25,195 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अब कुल 3,08,96,354 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं। देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,17,26,507 है।