कोरोना से थाईलैंड की कॉलगर्ल की लखनऊ में मौत

लखनऊ
थाईलैंड से उत्तर प्रदेश के लखनऊ आई एक 41 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई है। टूरिस्ट वीजा पर लखनऊ आई महिला को कोविड-19 के लक्षण होने के बाद राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के कोविड वार्ड में उसका इलाज चल रहा था, जहां 3 मई 2021 को उसकी मौत हो गई। थाईलैंड की कॉलगर्ल के लखनऊ आने का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है। कुछ रिपोर्टों से पता चलता है कि वह 28 अप्रैल को यूपी की राजधानी लखनऊ में पहुंची थी। लखनऊ पुलिस उसके स्थानीय परिचित, सलमान खान के नाम से एक टूर गाइड और उससे सम्बंधित लोगों से शहर में उसकी यात्रा का कारण का पता लगा रही है। 

इस पूरे मामले के बीद सोशल मीडिया पर राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता संजय सेठ और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। आरोप है कि थाईलैंड की कॉलगर्ल भाजपा नेता संजय सेठ के बेटे के बुलाने पर यहां आई थी। सपा नेता आईपी सिंह ने महिला की मौत को लेकर कई सवाल उठाए हैं। ऐसे में भाजपा नेता सेठ ने लखनऊ के पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर मामले की विस्तृत जांच करने की मांग की है। उन्होंने पत्र लिखकर लखनऊ के पुलिस कमिश्नर को कहा है कि सोशल मीडिया के जरिए उनके परिवार की छवि को खराब की जा रही है। उन्होंने उनके परिवार पर आरोप लगाने वाले नेताओं और अन्य लोगों के ऊपर भी कार्रवाई करने की मांग की है। 

मामले की जांच के लिए बनाई गई टीम राज्यसभा सांसद संजय सेठ ने लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को पत्र में लिखा है कि थाईलैंड की महिला के पासपोर्ट से लेकर उसके मोबाइल नंबर, वह किस होटल में थी, किन-किन लोगों से मिली, इन सभी पहलुओं पर गहराई से जांच होनी चाहिए। उन्होंने जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की भी मांग की है। इसके बाद रविवार (09 मई) की शाम लखनऊ कमिश्नर डीके ठाकुर की ओर से जारी बयान के मुताबिक मामले की जांच डीसीपी पूर्वी को सौंपी गई है। डीसीपी पूर्वी के नेतृत्व में गठित टीम को इस मामले की जांच में लगाया है।