लखनऊ
देश में कोरोना महामारी ने विकराल रूप ले लिया है। जिस वजह से आम से लेकर खास लोग सब इसकी चपेट में आ रहे हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश की जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान भी कोरोना संक्रमित हुए थे। जिनकी तबीयत बिगड़ने पर रविवार देर शाम उन्हें लखनऊ लाया गया। फिलहाल अब वो मेदांता अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
आजम के साथ उनके बेटे अब्दुल्ला खान भी पॉजिटिव पाए गए थे, वो भी मेदांता में ही इलाज करवा रहे हैं। दरअसल सपा सांसद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला पिछले 14 महीनों से सीतापुर जेल में बंद हैं। बीते 28 अप्रैल को बुखार की शिकायत के बाद जेल प्रशासन ने आजम खान, अब्दुल्ला समेत कई कैदियों की कोरोना जांच करवाई। जिसकी रिपोर्ट 1 मई को आई। इसमें आजम और उनके बेटे पॉजिटिव निकले। इसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी हुई।