नोएडा
नोएडा में अब हर शनिवार को कोरोना रोधी टीके की दूसरी खुराक लगेगी। इस दिन पहली खुराक नहीं लगाई जाएगी। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के पास में टीके की कमी बरकरार है। ऐसे में बुकिंग स्लॉट बढ़ाए जाने और वॉकिन स्लॉट दोबारा शुरू करने की अभी कोई संभावना नहीं है। जिले में कोरोना रोधी टीका लगवाने के लिए लोग परेशान हैं। लोगों को सरकारी केंद्रों के ऑनलाइन स्लॉट मिल नहीं रहे हैं और मौके पर आधार कार्ड दिखाकर टीका लगवाने के लिए पहुंचने पर निराश होना पड़ रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके शर्मा ने कहा कि प्रत्येक शनिवार को कोरोना रोधी टीके की सिर्फ दूसरी डोज लगेगी। सोमवार से शुक्रवार तक पहले की तरह ही लोग पहली और दूसरी खुराक ऑनलाइन स्लॉट बुक कर लगवा सकते हैं।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने कहा कि शुक्रवार को नौ हजार वैक्सीन मिली हैं। ऐसे में विभाग के पास में करीब 14 हजार वैक्सीन उपलब्ध हैं। अभी वॉकिन स्लॉट शुरू करने या ऑनलाइन स्लॉट बढ़ाना संभव नहीं है। वैक्सीन यदि ज्यादा मिलेंगी तब सुविधा को बढ़ाया जा सकेगा। जिला टीकाकरण अधिकारी ने कहा कि टीकाकरण के महाअभियान को लेकर भी शासन की ओर से कोई दिशा निर्देश नहीं मिले हैं।