कोरोना महामारी से डरें नहीं घबराए नहीं सब मिलकर इससे लड़े जंग

छतरपुर
कोरोना जैसी राष्ट्रीय महामारी से निपटने के लिए सभी लोग एक जुटहोकर एक दूसरे का भरपूर सहयोग करें। इस समय नेता राजनीति छोड़कर आम आदमी का पूरा सहयोग करें संपन्न लोग अपने से नीचे यापन करने वाले गरीब तपके के लोगों को हर संभव मदद करें। यह विपदा की घड़ी में सभी लोगों का सहयोग जरूरी है। संकट के समय में जिलाप्रशासन को भी आम जनमानस का ध्यान में रखकर कार्यवाही करना चाहिए।

मजबूरी में जो लोग बाहर निकल रहे हैं उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए और जिले के संभा्रत नागरिकों को इस घड़ी में अधिक से अधिक सहयोग देकर आम आदमी की सहायता करना चाहिए हालांकि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन घट रही है और काफी लोग ठीक होकर घर जा रहे हैँ। ऑक्सीजन की कमी भी अब खत्म हो रही है। अस्पताल में लगने वाली भीड़ में भी काफी कमी आई है। फिलहाल कोरोना की संक्रमित बीमारी की इस जंग में आदमी एक दूसरे की पूरी मदद करने में लगे हुए हैं।