भोपाल
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर शहरवासियों, व्यापारियों, वाहन चालकों कि खिलाफ सख्त कार्यवाही प्रशासन द्वारा की जा रही है। इसके चलते अभी तक 16 हजार से अधिक लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जा चुकी है और उनसे करीब 7 लाख रुपए का जुमार्ना वसूला गया। इसमें निगम की ओर से बिना मास्क के घूमे रहे लोगों पर जुर्माना वसूलने के साथ ही न्यू मार्केट के व्यापारियों पर कोविड गाइडलाइन उल्लंघन के केसों में एसडीएम की ओर से किया गया एक लाख का जुर्माना भी शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल भोपाल टाकीज, कंट्रोल रूम तिराहा सहित शहर के कई इलाकों में घूम रहे लोगों से पूछताछ की गयी। आवारा घूमने वालों को पहले समझाईश देकर वापस भेजा गया और नहीं मानने पर उनके खिलाफ सख्ती की गयी।