कोरोना इंपेक्ट: हिंदी विवि के कर्मचारी और अधिकारी अपने घरों से ही करेंगे काम

भोपाल
अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय में कोरोना संक्रमण से काफी संख्या में कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं। शेष कर्मचारी, अधिकारी व शिक्षकों को संक्रमण से बचाने के लिए रजिस्ट्रार यशवंत सिंह पटेल ने विवि को आज से बंद कर दिया है, जो चार दिन तक बंद रहेगा।

अब विवि आठ मई को खुलेगा। कर्मचारी व अधिकारी विवि के सभी कार्य अपने घरों से कार्य करेंगे। वहीं, विवि आठ मई से परीक्षा, गोपनीय, वीक्षकीय और प्रायोगिक परीक्षाएं कराने के अतिथि विद्वानों को नियुक्त किया गया था। कोरोना कर्फ्यू को देखते हुए विवि की सभी कक्षाएं समाप्त कर दी गई हैं। वहीं कोरोना संक्रमण तेजी से विवि में पैर फैला रहा है। इसलिए विवि ने सभी अतिथि विद्वानों की आठ मई से शुरू होने वाली सभी सेवाएं आगामी आदेश तक के लिए बर्खास्त कर दी हैं। विवि बंद और अतिथि विद्वानों की सेवाएं समाप्त संबंधी दोनों आदेश रजिस्ट्रार पटेल ने जारी कर दिए हैं।

वर्तमानमें कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी कैंपस की कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। शिक्षक आॅनलाइन कक्षाएं लेकर सिलेबस पूरा करा चुके हैं। एकेडमिक कैलेंडर के तहत अब विद्यार्थियों की परीक्षाएं होना शेष है। उच्च शिक्षा विभाग ने परीक्षाओं पर रोक लगा रखी है। इसके चलते अतिथि विद्वानों की उपयोगिता नहीं रही है, जिसके कारण उनकी सेवाएं पृथक की गई हैं।