कैब ने मुकेश कुमार को भारतीय टीम में चुने जाने पर बधाई दी

mukesh
कैब ने मुकेश कुमार को भारतीय टीम में चुने जाने पर बधाई दी

कोलकाता,  (भाषा) बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने शुक्रवार को मुकेश कुमार को भारतीय टीम में चुने जाने के लिए बधाई दी। .

कैब अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कहा, ‘‘कैब की ओर से मैं मुकेश को बधाई देता हूं और उन्हें शुभकामनायें देता हूं। वह पिछले दो सत्र में काफी निरंतर रहे हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे भरोसा है कि अगर उसे अंतिम एकादश में खेलने का मौका मिलता है तो वह काफी अच्छा प्रदर्शन करेगा। ’’

बंगाल के इस तेज गेंदाबज ने 2022-23 रणजी सत्र में 22 विकेट झटके थे और रणजी फाइनल तक के सफर में अहम भूमिका अदा की थी।

उन्होंने 38 प्रथम श्रेणी मैचों में 149 विकेट चटकाये हैं।

भाषा नमिता