मुरैना
मुरैना जिले में कुल 478 ग्राम पंचायतों में कोविड के अन्तर्गत द्वितीय लहर में कुल 994 कोविड मरीज संकमित हुये हैं। जिसमें आज दिनांक तक 980 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। अभी जो पंचायतें शतप्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुुंकी है, उनके आसपास ऐसी पंचायतें है, जो अभी वैक्सीनेशन नहीं हो पाई। उन पंचायतों के सरपंच लोगों को प्रेरित करें और जिले की 478 पंचायतों में शतप्रतिशत वैक्सीनेशन पूर्ण करायें। यह बात केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कलेक्ट्रेट एनआईसी कक्ष से वीडियो काॅलिंग के माध्यम से सरपंचों से संवाद करते समय कही। इस अवसर पर कलेक्टर बी. कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार, सीईओ जिला पंचायत रोशन कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
केन्द्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि आने वाला समय हम सबके लिये खुशी का रहे, इसलिये कोविड वैक्सीन लगवाना हम सबके लिये बहुत जरूरी हो गया है। भगवान न करें कि हमें दूसरी से तीसरी लहर का सामना न करना पडे़। शासन स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं में बहुत वृद्धि की है। किन्तु यह वृद्धि कहां तक की जायेगी। हम सभी को जागरूक होने की जरूरत है और सभी लोग शतप्रतिशत वैक्सीनेशन करा लेंगे तो कोरोना कुछ भी नहीं बिगाड़ सकेगा। अगर व्यक्ति संक्रमित भी होता है तो वह इतनी इम्यूनिटी पाॅवर वाला होगा कि कोरोना हार जायेगा।
इस अवसर पर जिला सीईओ रोशन कुमार सिंह ने कहा कि जिले की 478 ग्राम पंचायतों में से 331 व्यक्ति संक्रमित हुये थे। जिले में संक्रमित ग्राम पंचायतों को संक्रमित संख्यामान रेड जोन, येलो जोन एवं ग्रीन जोन में विभाजित किया गया था। ग्राम पंचायतों में अन्य राज्यों एवं प्रदेश के अन्य जिलों से आने वाले व्यक्तियों को जनपद पंचायत ग्राम पंचायतों में 448 क्वारंटाइन सेंटर बनाये जाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
आयुष विभाग द्वारा सम्बन्धित व्यक्तियों को इम्युनिटी बढ़ाने के लिये आयुर्वेदिक औषधी काढा वितरित किया गया। जिले की 478 ग्राम पंचायतों में 477 ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जनता कफ्र्यू लागू कराया गया। वर्तमान में 478 ग्राम पंचायतों में से 477 ग्राम पंचायत कोरोना मुक्त एवं 01 ग्राम पंचायत में 01 व्यक्ति संकमित है। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 18 वर्ष से अधिक 11.77 लाख में से 2.26 लाख जनसंख्या को टीकाकरण 30 जून 2021 किया जा चुका है। वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्र में महिला, पुरुष बिना झिझक के जोर-सोर से टीका कारण में भाग ले रहे हैं। जिले की जनपद पंचायत जौरा की मोधना जवाहर, जनपद पंचायत पहाडगढ़ की कोल्हूडांडा एवं जनपद पंचायत मुरैना की करारी एवं नौगांव, जनपद पंचायत अम्बाह के राजस्व ग्राम रानीपुरा, खेरली, पाली, किलोल एवं जनपद पंचायत सबलगढ़ के राजा का तोर एवं जनपद पंचायत पोरसा के राजस्व ग्राम आरौन, टीकरी का पुरा, छतरपुरा को शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया जा चुका है।
35 ग्राम पंचायतों में 50 से 70 प्रतिशत से अधिक शासकीय अमले एवं सरपंच सचिव के सहयोग से टीकाकरण कराया जा चुका हैं। कोरोना काल में ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण जागरूकता आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूह महिलाओं द्वारा 1.40 हजार मास्क एवं 305 लीटर सेनेटाइजर का वितरण किया गया है। शासकीय कर्मचारियों, सामाजिक संस्थाओं एवं ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों, आजीविका मिशन के एसएचजी के सहयोग से कोरोना नियंत्रण पूर्ण रूप से प्रयास किया जा रहा है एवं शत-प्रतिशत टीकाकरण कराये जाने का प्रयास किया जा रहा है।