देहरादून
बाबा केदारनाथ धाम के कपाट सोमवार से खुलने जा रहे हैं। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रविवार को मंदिर परिसर को 11 क्विंटल फूलों से सजाया गया। आपको बता दें कि मंदिर खोले जाने से दो दिन पहले शनिवार को भगवान केदारनाथ की उत्सव डोली केदारनाथ धाम पहुंच गई थी। कोरोना के चलते सीमित संख्या में ही धाम पहुंचे लोगों ने बाबा केदार के जयघोषों के साथ मंदिर परिसर में प्रवेश किया था। उसी दिन मंदिर के कपाट खोले जाने की घोषणा की गई थी। अब सोमवार सुबह 5 बजे मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे।
श्रद्धालुओं को नहीं है मंदिर में जाने की अनुमति आपको बता दें कि कोरोना संकट में केदारनाथ धाम श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा। किसी भी तरह के तीर्थयात्रियों और स्थानीय भक्तों को मंदिर में दर्शन करने की अनुमति नहीं है। सिर्फ देवस्थानमं बोर्ड की सीमित टीम ही मंदिर में पूजा अर्चना करेगी। इस टीम में मुख्य पुजारी बागेश लिंग, शिव सिंह रावत, रविन्द्र भट्ट, डोली प्रभारी युद्धवीर सिंह पुष्पवान, कुलदीप धर्मवाण, वेदपाठी महावीर तिवारी, ओंकार शुक्ला, यशोधर सेमवाल, मृत्युंजय हीरेमठ, कुलदीप धर्मवाण आदि मौजूद होंगे। आपको बता दें कि अभी अक्षय तृतीय के दिन यमुनोत्री के कपाट खोले गए थे।
बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का असर बहुत अधिक देखने को मिल रहा है। शहरी और ग्रामीण इलाकों में संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। इसके अलावा चिंता वाली बात ये है कि राज्य के अंदर संक्रमित मरीजों के मरने की संख्या बहुत अधिक है।














