केआरके घर में घुसे चोर, लॉकर तोड़कर उड़ाई नगदी 

नई दिल्ली
अक्सर विवादित टिप्पणी और फिल्म रिव्यू को लेकर चर्चा में रहने वाले कमाल आर खान यानि केआरके के घर से रविवार रात को चोर तिजोरी से नगदी उड़ा ले गए। कमाल आर खान ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी है। केआरके ने ट्वीट करके सीसीटीवी फुटेज को भी साझा किया है जिसमे देखा जा सकता है कि चोर 30 मई की फुटेज में नजर आ रहा है, साथ ही कमरे में रखी हुई तिजोरी टूटी हुई है। केआरके ने चोरी की इस घटना की जानकारी पुलिस को भी दी है और जल्द से जल्द चोर के पकड़े जाने की उम्मीद जताई है।

केआरके ने ट्वीट करके लिखा, मेरे घर की खिड़की को तोड़कर चोर मेरे घर में घुसा, उसके बाद उसने मेरे सेफ को तोड़ा और कैश लेकर भाग गया। मुझे उम्मीद है कि मुंबई पुलिस जल्द ही उसे पकड़ेगी। एक और ट्वीट करके केआरके ने लिखा, शायद गुंडे ने यह मुझे डराने के लिए किया होगा, लेकिन मैं किसी भी कीमत पर डरने वाला नहीं हूं। उन्हें हर रोज मेरे घर में चोरी करने दीजिए। बता दें कि केआरके पिछले कुछ दिन से इसलिए चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने सलमान खान की फिल्म राथे, योर मोस्ट वांटेड भाई का रिव्यू किया था और रिव्यू के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद सलमान खान की लीगल टीम में केआरके को नोटिस भेजा है।