केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- इन लोगों को अब भी 28 दिनों के अंतराल पर मिल सकती है कोविशील्ड की दोनों खुराकें

 नई दिल्ली 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जरूरी कार्य से विदेश यात्रा पर जाने वालों को कोविशील्ड टीके की दूसरी खुराक जल्द लगाने को मंजूरी दे दी है। ऐसे लोग अब 28 दिनों के बाद कोविशील्ड की दूसरी खुराक ले सकेंगे। जबकि बाकी लोगों के लिए पूर्व की भांति 12 से 16 सप्ताह की समय सीमा जारी रहेगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि रोजगार, शिक्षा, टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने जैसे कारणों से जिन लोगों को तुरंत विदेश जाना है लेकिन वे कोविशील्ड की एक खुराक ले चुके हैं तथा दूसरी खुराक लेने में अभी वक्त है। उन्हें यह छूट दी जा रही है। ऐसे लोग जिन्हें पहली खुराक लिए 28 दिन हो गए होंगे, वह इसका फायदा ले सकते हैं।