भोपाल। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री पद संभालने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आठ नई उड़ानें शुरू करने का ऐलान किया है। सिंधिया ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। सिंधिया ने कहा कि हमारे लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि फ्लाई स्पाइस जेट 16 जुलाई से मध्यप्रदेश से 8 नई उड़ानें शुरू करने जा रहा है। ये उड़ानें ग्वालियर-मुम्बई-ग्वालियर, जबलपुर-सूरत-जबलपुर, ग्वालियर-पुणे-ग्वालियर और अहमदाबाद-ग्वालियर-अहमदाबाद के लिए शुरू होंगी। सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनका नागरिक उड्डयन मंत्रालय उड़ान को नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर करने के लिए पूरी तरह से संकल्पित है। उन्होंने इन नई सेवाओं का ऐलान पदभार संभालने के 72 घंटे के भीतर किया है।
ग्वालियर में जल्द शुरू हो सकता है एक और एयरपोर्ट का काम
सिंधिया के मंत्री बनने के बाद ग्वालियर में एक और एयरपोर्ट का काम जल्द शुरू हो सकता है। साडा की जमीन पर नए एयरपोर्ट के लिए काफी काम हुआ है लेकिन अभी इसकी शुरुआत होना बाकी है। सिंधिया के नागरिक उड्डयन मंत्री बनने के बाद सांसद ग्वालियर विवेक शेजवलकर ने उन्हें चिट्ठी लिखकर इसका काम जल्द तेज कराने का आग्रह किया है। ऐसे में सिंधिया ग्वालियर आने के बाद जल्द विजिट कर इस मामले में शुरुआत कर सकते हैं।