नई दिल्ली
केंद्रीय कैबिनेट के आज होने वाले विस्तार से पहले केंद्रीय मंत्रियों के इस्तीफों का सिलसिला जारी है। रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर ने भी मंत्रीपद से इस्तीफा दे दिया है। रविशंकर प्रसाद केंद्र में इंफोर्मेशन और टेक्नॉलजी मंत्री और प्रकाश जावड़ेकर पर्यावरण मंत्री थे। राष्ट्रपति ने दोनों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। राष्ट्रपति भवन की ओर से कहा गया है कि मंत्रिपरिषद के 12 सदस्यों का इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वीकार कर लिया है। इस्तीफा देने वाले मंत्रियों में आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद और पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के अलावा स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल, डीवी सदानंद गौड़ा, थावरचंद गहलोत, संतोष कुमार गंगवार, बाबुल सुप्रियो, धोत्रे संजय शामराव, रतन लाल कटारिया, प्रताप चंद्र सारंगी और देबाश्री चौधरी शामिल हैं।
















