भोपाल
किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने मंगलवार को बालाघाट के मुरझड़ स्थित राजा भोज कृषि महाविद्यालय का निरीक्षण कर निर्माणाधीन भवन का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि महाविद्यालय में बनाये गये 'डिस्कवर बालाघाट' का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कृषि महाविद्यालय द्वारा जैविक खेती पर तैयार की गई पुस्तिका का विमोचन भी किया। इस अवसर पर आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे, पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन, पूर्व विधायक रमेश भटेरे, महाविद्यालय के डीन डॉ. जी.के. कौतू, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मंत्री पटेल ने कृषि महाविद्यालय के निर्माणाधीन भवन की अपूर्णता पर अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण में विलंब को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पटेल ने मंडी बोर्ड निधि से निर्मित होने वाले भवन को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्देशों का पालन नहीं करने पर संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। पटेल ने हिदायत दी कि निर्माण कार्य में तेजी के साथ ही गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जाना सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि 80 करोड रुपए की लागत से निर्मित होने वाले इस भवन का निर्माण कार्य विगत 7 वर्षों से चल रहा है और अब तक अपूर्ण है।
“डिस्कवर बालाघाट” म्यूजियम की हुई सराहना
मंत्री पटेल ने कृषि महाविद्यालय में बनाये गये म्यूजियम “डिस्कवर बालाघाट” में जिले में पैदा होने वाली धान की समस्त किस्मों के रोचक ढंग से किये गये प्रदर्शन को देखा इसके साथ ही जिले की जलवायु, जिले की फसलों, वन संपदा, खनिज संपदा, सिंचाई क्षमता और भौगोलिक स्थिति को प्रदर्शित किया गया है। म्यूजियम में बालाघाट में निवास करने वाली विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा की संस्कृति एवं परंपराओं को प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने कहा कि बालाघाट जिले की सभी विशेषताओं को एक साथ प्रदर्शित करने का यह प्रयास सराहनीय है।