कुश्ती से एक और पदक की बढ़ी उम्मीद, सेमीफाइनल में पहुंचे बजरंग

नई दिल्ली  
जापान की राजधानी टोक्यो में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों के 14वें दिन भारतीय महिला हॉकी टीम एक कड़े मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन से 3-4 से हार गईं। इस हार के बाद टीम ब्रॉन्ज मेडल जीतने से चूक गईं। हॉकी के अलावा कुश्ती में स्टार रेसलर बजरंग पूनिया सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। वहीं, एथलेटिक्स और गोल्फ में भी भारत से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगा। 
महिला रेसलिंग में सीमा बिस्ला का टोक्यो ओलंपिक का सफर समाप्त हो गया है। सीमा महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किग्रा वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में ट्यूनीशिया की सारा हमदी से हार गई थीं। हार के बाद अब उन्हें रेपेचेज का मौका भी नहीं मिलेगा क्योंकि उन्हें हराने वाली हमदी क्वार्टर फाइनल मैच में हार गई हैं।