कुलदीप शुक्ला । रायपुर,
किसान नेता राकेश टिकैत पिछले दो दिन से छत्तीसगढ के सघन दौरे पर है । कल महासमुंद में किसान आंदोलन को संबोधित किया।
रायपुर प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता में पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। राकेश टिकैत ने कहा कि काले कानूनों से पूरे देश मे कितना नुकसान होगा यह सब अखबारों में छपा है| तरकारी पर भी एमएसपी चाहिए | टिकैत ने कहा कि किसानों का विकास सात सालों से थम गया है| सरकार के गलत बयान को किसान देख रहा है| एक सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि पिछली सरकार FCI, गोदाम, लेकर आया ये सरकार सबको बेच रही हैं, राकेश टिकैत ने मोदी सरकार को तानाशाह का सरकार बताया।
एक सवाल के जवाब पर राकेश टिकेट ने कहा कृषि कानून हो एमएसपी की गांरटी पर कानून बने ।
सवाल के जवाब देते हुए उन्होंनें कहा कि अगर सरकार कृषि कानून वापस लेतें है तो क्या आप सरकार का साथ देगे तो उन्होंने कहा कि बिल वापस हो देखेगें।
कानून पहले बना की गोदाम पहले बना या गोदाम पहले बना, भाजपा सरकार किसान और देश के साथ धोखा कर रही हैं।
सरकार काले कानून वापस नही लेगी तब तक आंदोलन चलेगा। अभी दस माह चला है आगे दस वर्ष लगे तो भी चलेगा रुकेगा नहीं। सरकार अपने शर्त पर समझोता करना चाहती है।
किसान नेता चौधरी ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार जब 2012 में ये कानून ला रहा थी तो भाजपा संसद में चिला-चिला कर कहा था ये काला कानून है । तो फिर अब भाजपा ये काला कानून क्यो लेकर आई।
राकेश टिकैत ने अपने कल के बयान पर दी सफाई और कहा कि मीडिया ने मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया| हमने कहा था कि मीडिया पर अब यह सरकार बंदूक की नोक पर राज चलाना चाहती है|