नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसान नेता राकेश टिकैत की चेतावनी पर पलटवार किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर राकेश टिकैत लखनऊ आएंगे तो उनका स्वागत किया जाएगा लेकिन अगर कोई नियमों का पालन नहीं करता है, तो उनका स्वागत उसी के अनुसार होगा। केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में जारी किसान आंदोलन का चेहरा बने भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने चेतावनी दी थी कि वो जल्द की उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी किसान आंदोलन का आगाज करेंगे और वहां विरोध करेंगे। पिछले महीने राकेश टिकैत लखनऊ में थे, उसी दौरान उन्होंने लखनऊ में दिल्ली जैसी हलचल की चेतावनी दी थी।
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर राज्य में कोई भी किसान या किसान नेता आता है तो उनका स्वागत किया जाएगा। लेकिन अगर किसी ने कोई भी नियम तोड़ने की कोशिश की तो फिर उनका "तदनुसार" स्वागत किया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "दिल्ली देश की राष्ट्रीय राजधानी है, जबकि लखनऊ राज्य की राजधानी है। हमें पहले दोनों के बीच का अंतर जानना और समझना होगा। हम राकेश टिकैत का स्वागत जरूर करेंगे। एक किसान आएगा, उसका स्वागत किया जाएगा। और अगर कोई नियम तोड़ता है, तो उसका स्वागत फिर उस तरीके से होगा।''
उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले राकेश टिकैत की लखनऊ में दिल्ली जैसे किसान आंदोलन की चेतावनी इस वक्त इसलिए ज्यादा मायने रखती है क्योंकि यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या वह भारतीय जनता पार्टी के कामों में राकेश टिकैत बाधा डालने की कोशिश कर सकते हैं। खैर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान से साफ कर दिया है कि अगर यूपी में किसानों ने कोई भी नियम तोड़े तो उनपर कार्रवाई होगी। तीन विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ नवंबर से ही हजारों किसान दिल्ली की सीमा-सिंघू, टिकरी और गाजीपुर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।