किसानों के खाते में आएंगे 6000 की जगह 36000 रुपये, करना होगा ये काम

मोदी सरकार ने किसानों की इनकम को बढ़ाने के मकसद से कई योजनाएं शुरु की है। उन्हीं योजनाओं में से एक पीएम किसान सम्मान निधि है। सरकार की यह एक ऐसी योजना है, जिसमें किसानों के अकाउंट में सीधे पैसे भेजे जाते हैं। हर किसान के अकाउंट में सालाना 6,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। सरकार इन पैसों को 3 बराबर किस्तों में भेजती है। यानी केंद्र सरकार हर किस्त में 2,000 हजार रुपये ट्रांसफर करती है।

जो किसान पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा उठा रहे हैं वो सालाना 36,000 रुपये का भी फायदा उठा  सकते हैं। यानी आपको 3 महीने में 2,000 रुपये मिलते हैं और इसी योजना के जरिए आपको 3,000 रुपये महीना मिल सकते हैं। इसके लिए आपको कोई डॉक्यूमेंट्स भी नहीं देना है।

कैसे मिलेंगे 36,000 रुपये सालाना: पीएम किसान मानधन योजना के तहत किसानों को पेंशन दी जाती है। इस योजना के तहते किसान की उम्र 60 साल पूरी होने के बाद हर महीने 3,000 रुपये पेंशन मिलती है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं है।

कौन उठा सकते हैं इस योजना का फायदा

1 – इस योजना का लाभ लेने के लिए 18 से 40 साल के कोई भी किसान फायदा उठा सकते हैं।

2 – इसके तहत किसान के पास अधिक से अधिक 2 हेक्टेयर खेती योग्य जमीन होनी चाहिए।

3 – योजना के तहत कम से कम 20 साल और अधिक से अधिक 40 साल तक 55 रुपये से 200 रुपये तक मासिक पैसा देना होता है। यह किसान के उम्र के हिसाब से तय होता है।

4 – 18 साल की उम्र में जुड़ने वाले किसानों को मासिक 55 रुपये देय होगा।

5 – अगर 30 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ते हैं तो 110 रुपये जमा करने होंगे।

6 – अगर आप 40 की उम्र में जुड़ते हैं तो हर महीने 200 रुपये जमा करने होंगे।