वरुण गाँधी ने किसानों की बुनियादी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र

लखनऊ

केंद्र के तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के विरोध में रविवार को यानी आज विभिन्न राज्यों के किसान मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में होने वाली किसान महापंचायत के लिए बड़ी संख्या में जमा हुए हैं. यहां की भीड़ देखकर हर कोई हैरान है. यहां तक भी पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी की भी इसपर प्रतिक्रिया आ गई है. किसानों की भीड़ देखकर वरुण गांधी ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

कुछ दिन पहले वरुण गाँधी ने किसान आंदोलन को देखकर एक ट्वीट किया था आज उस विषय को लेकर योगी को पत्र लिखा.  किसानों की बुनियादी समस्याओं को इंगित करता मेरा पत्र उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम, उम्मीद है कि भूमिपुत्रों की बात ज़रूर सुनी जाएगी;