किम कर्दाशियां और रैपर कान्ये वेस्ट की जोड़ी फैंस की फेवरेट रही है. छह सालों तक साथ एक शादी में रहने के बाद यह जोड़ी अब अलग होने जा रही है. किम कर्दाशियां ने पति कान्ये वेस्ट से तलाक लेने का फैसला कुछ समय पहले ही किया था. अब उन्होंने बताया है कि आखिर उन्होंने यह निर्णय क्यों लिया. किम कर्दाशियां और उनके परिवार पर बने शो Keeping Up With the Kardashians के फाइनल एपिसोड में उन्होंने इस बारे में बात की है. 20 सीजन तक चले इस शो में किम कर्दाशियां और उनकी बहनों और मां की असल जिंदगी दर्शकों को देखने को मिली. अब यह शो खत्म हो चुका है.
Keeping Up With the Kardashians के आखिरी एपिसोड में किम कर्दाशियां अपनी मां क्रिस जेनर के साथ अपनी शादी को लेकर बातचीत करती नजर आईं. किम कर्दाशियां ने कहा, 'मैं लोगों के पास अपनी सारी मुश्किलों के जवाब पाने जाती थी. यह बहुत थका देने वाला है. मैं यह सोचती थी कि मैं एक एडल्ट इंसान हूं. मेरे पास अपनी थेरेपिस्ट है. मुझे खुदपर काम करने दो और देखने दो कि मैं कहां खड़ी हूं.'किम कर्दाशियां के मुताबिक वह जिंदगी के ज्यादातर समय खुशी पाने के लिए तरसती हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने आज जो भी पाया है उसके लिए कड़ी मेहनत की है. मैं अपनी उम्मीदों पर खरी उतरी हूं और वो सब पाया है, जो मैं पाना चाहती थी. लेकिन मेरे पास उसके साथ शेयर करने के लिए जिंदगी नहीं है. क्या मैं बैठकर यह सोचूंगी कि मेरे बच्चे मेरे लिए काफी हैं. मैंने कभी अकेलापन महसूस नहीं किया. मैंने सोचा था कि यह बिल्कुल ठीक है कि मेरे पास बस मेरे बच्चे हैं.'
रैपर कान्ये वेस्ट काफी समय से किम कर्दाशियां और अपने बच्चों को छोड़ Wyoming में रह रहे थे. इस बात का किम कर्दाशियां पर बुरा असर हुआ है. इस बारे में किम ने कहा, 'मेरा पति एक शहर से दूसरे शहर आता-जाता रहता है. मैं बस इस सफर में उसके साथ हूं और मुझे इस बात से दिक्कत नहीं थी. लेकिन इस साल 40 की उम्र पार करने के बाद मुझे एहसास हुआ कि मैं नहीं चाहती कि मेरा पति मुझसे दूर बिलकुल ही अलग शहर में रहे.'किम कर्दाशियां ने माना कि जब वह और कान्ये वेस्ट एक दूसरे से दूर थे, तब दोनों की अच्छी बनती थी. लेकिन वह अपने पार्टनर से वह नहीं चाहती हैं. उन्होंने कहा, 'मैं चाहती हूं कि हमें एक जैसे शो पसंद हों. कोई ऐसा हो जो मेरे साथ वर्कआउट करे. मेरे पास सारी बड़ी चीजें हैं, लेकिन जिंदगी की छोटी-छोटी चीजें मेरे पास नहीं है.'
उन्होंने आगे कहा, 'मेरे पास हर वो बड़ी और बेमिसाल चीज है जिसकी कल्पना लोग करते हैं. मैं उन एक्सपीरियंस के लिए खुश हूं, लेकिन मैं छोटे एक्सपीरियंस के लिए भी तैयार हूं, जो मेरे लिए मायने रखते हैं.'किम कर्दाशियां की मां क्रिस जेनर ने बेटी को दिलासा देते हुए कहा, 'मैं तुम्हें खुश देखना चाहती हूं. मुझे नहीं लगता कि मैंने तुम्हें लम्बे समय से खुश देखा है.' क्रिस ने किम के बारे में बात करते हुए कैमरा से कहा, 'मेरा दिल टूटता है ऐसी बात से, क्योंकि मैं उसे और उसके बच्चों को खुश देखना चाहती हूं. मैं चाहती हूं कि वो दुनिया की बेस्ट रिलेशनशिप में रहे. उसके पास चार खूबसूरत बच्चे हैं और चाहती हूं कि वह सब खुश रहें.'
किम कर्दाशियां ने कहा, 'मैं इस सबसे थक चुकी हूं. लेकिन मुझे नहीं पता कि मैं कभी खुश रह पाऊंगी या नहीं. याद रखना मैं जिंदगी में इतनी दूर इसलिए नहीं आई हूं कि मैं खुश ना रह सकूं.'बता दें कि किम कर्दाशियां और कान्ये वेस्ट ने साल 2014 में शादी की थी. छह साल की इस शादी से दोनों को चार बच्चे – नॉर्थ वेस्ट, सेंट वेस्ट, शिकागो वेस्ट और सालम वेस्ट हैं. किम कर्दाशियां ने फरवरी 2021 में कान्ये वेस्ट से तलाक की अर्जी डाली थी.