मेरठ/किठौर।
किठौर पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बुधवार सुबह हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से करीब दो दर्जन बने-अधबने हथियार, उपकरण और कारतूस सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
किठौर थाने में प्रेसवार्ता कर सीओ ब्रजेश सिंह ने बताया कि पुलिस को कई दिनों से बहरोड़ा के जंगल में अवैध हथियारों की फैक्ट्री के संचालन की सूचना मिल रही थी। इंस्पेक्टर अरविंद मोहन शर्मा ने सर्विलांस टीम की मदद से लोकेशन ट्रेस कर बुधवार सुबह करीब साढ़े चार बजे बहरोड़ा के जंगल में हाजी अनीस की ट्यूबवेल के पास स्थित गन्ने के खेत की घेराबंदी कर तीन लोगों को पकड़ा। 16 बने, अधबने तमंचे, एक रिवाल्वर, एक रायफल, एक पौना रायफल कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। पकड़े गए लोगों ने पूछताछ में अपने नाम अनस उर्फ चुहिया निवासी श्यामनगर गोपाल की कोठी, बिलाल निवासी आशियाना कॉलोनी और शाहरुख निवासी बहरोड़ा किठौर बताए। सीओ ने बताया कि अनस पेशेवर अपराधी है। उस पर लिसाड़ी गेट, खरखौदा और रेलवे रोड थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।