वाराणसी,
सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ रविवार को पीएमओ के अधिकारियों ने पीएम नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण करने के बाद रूट और कार्यकम स्थलों पर मुहर लगा दी. पीएम का मुख्य रूप से चार स्थानों पर कार्यक्रम है. प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पीएम 13 दिसम्बर की सुबह 11.30 बजे एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंचेंगे. वहां से सीधे हवाई मार्ग से संस्कृत विवि आएंगे. इसके बाद सड़क मार्ग से कालभैरव मंदिर जाएंगे. यहां से आदमपुर, कज्जाकपुरा होते हुए राजघाट पहुंचेंगे. यहां क्रूज से ललिता घाट जाएंगे. घाट से पैदल विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे.
डेढ़ बजे होगा लोकार्पण
पीएम 13 दिसंबर दोपहर 1.30 बजे विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करेंगे. फिर वहां संत समाज को संबोधित करेंगे. पीएम गैलरी में लगी प्रदर्शनी के जरिए काशी विश्वनाथ धाम के इतिहास के परिचित होंगे. उनका धाम में करीब दो घंटे का कार्यक्रम प्रस्तावित है. यहां के बाद वह क्रूज से रविदास घाट और वहां से सड़क मार्ग से बरेका अतिथि गृह पहुंचेंगे. कुछ देर विश्राम के बाद सड़क मार्ग से रविदास घाट आएंगे. यहां मुख्यमंत्रियों के साथ क्रूज में सवार होकर गंगा आरती देखेंगे. पीएम रविदास घाट से खिड़किया घाट जाएंगे. इसी बीच पीएम उमरहा स्वर्वेद मंदिर भी जाएंगे.
बरेका में मुख्यमंत्री सम्मेलन
13 दिसंबर को रात्रि प्रवास के बाद अगले दिन 14 दिसंबर को मुख्यमंत्री सम्मेलन में शिरकत करेंगे. प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार बरेका में सुबह मुख्यमंत्री सम्मेलन होगा, जिसकी अध्यक्षता पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. सम्मेलन में 12 राज्यों के सीएम व दो राज्यों के तीन डिप्टी सीएम भाग लेंगे. यह सम्मेलन पांच सत्रों में होगा. उसमें वे अपने राज्यों में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन का प्रेजेंटेशन देंगे. पीएम दोपहर में मुख्यमंत्रियों के साथ लंच करेंगे. हालांकि एक दिन पहले मुख्यमंत्री के साथ पीएम गंगा आरती में शामिल होंगे.